Site icon Wah! Bharat

नक्सलियों द्वारा लगाई प्रेशर आईईडी विस्फोट से एक नाबालिग घायल

बीजापुर, 05 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरचोली में नक्सलियों द्वारा आमजन को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट में आज साेमवार काे एक नाबालिग ग्रामवासी गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्राम कोरचोली नदीपारा निवासी राम पोटाम पिता स्व. लच्छु पोटाम, उम्र लगभग 15 वर्ष, सुबह के समय लेंड्रा–कोरचोली जंगल क्षेत्र की ओर गया हुआ था। इसी दौरान वह जंगल में नक्सलियाें द्वारा पूर्व से लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गया। प्रेशर आईईडी में जोरदार विस्फोट हुआ और उसके पैर में गंभीर चोट आई है।

घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबल तत्काल घायल ग्रामीण को प्राथमिक उपचार के लिए 222 बटालियन केरिपु के कोरचोली कैंप लाया गया, जहां चिकित्सकीय टीम द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घायल को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल बीजापुर रेफर किया गया, जहां उसका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार घायल की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सख्त कर दी गई है। सुरक्षाबलों द्वारा कोरचोली एवं आस-पास के जंगलों में सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही नक्सलियों द्वारा लगाए गए अन्य संभावित आईईडी की तलाश एवं उन्हें निष्क्रिय करने की कार्रवाई भी तेज कर दी गई है, ताकि भविष्य में किसी और निर्दोष ग्रामीण को नुकसान न पहुंचे।

बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इस घटना को नक्सलियों की कायराना करतूत बताते हुए आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। विशेष रूप से जंगलों और दुर्गम इलाकों में आवागमन के दौरान सावधानी बरतने, अनजान रास्तों पर न जाने तथा किसी भी संदिग्ध वस्तु, सामग्री या गतिविधि की जानकारी तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या सुरक्षा कैंप को देने की अपील की गई है। उन्हाेने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए सुरक्षाबल पूरी तरह मुस्तैद हैं, और नक्सलियों के मंसूबों को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा।

Exit mobile version