‘दो दीवाने शहर में’ के पहले गाने ‘आसमा’ ने बिखेरा रोमांस का जादू

मनोरंजन

0
11

ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शंस की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म ‘दो दीवाने शहर में’ का टीजर पहले ही दर्शकों के बीच खासा उत्साह जगा चुका है। टीज़र के जरिए जहां इस अनोखी प्रेम कहानी का टोन सेट किया गया था, वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘आसमा’ रिलीज़ कर दिया है। इस गाने को इस सीज़न का फ्रेश और नया साउंड ऑफ लव कहा जा रहा है, जिसमें मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की क्यूट और नेचुरल केमिस्ट्री देखने को मिलती है।

‘आसमा’ पारंपरिक लव सॉन्ग्स से हटकर एक क्लटर-ब्रेकिंग ट्रैक है। इसकी मीठी धुन और स्क्रीन पर चलती कहानी के साथ यह गाना असली और सच्चे प्यार की भावना को जिंदा करता है। मृणाल और सिद्धांत की सहज केमिस्ट्री गाने में एक अलग ही सच्चापन और कनेक्टिंग चार्म जोड़ती है। जुबिन नौटियाल और नीति मोहन की दिल को छू लेने वाली आवाज़ें इस गाने को और खास बना देती हैं।

ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत ‘दो दीवाने शहर में’ में मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन रवि उद्यवार ने किया है, जबकि इसे संजय लीला भंसाली और भरत कुमार रंगा ने रवि उद्यवार फिल्म्स के सहयोग से प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

#दोदीवानेशहरमें’ #आसमा’ _का_ जादू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here