दिल्ली में ‘भारत टैक्सी’ की पायलट प्रोजेक्ट सेवा शुरू

Date:

राजधानी दिल्ली में मंगलवार से ‘भारत टैक्सी’ की पायलट प्रोजेक्ट सेवा शुरू कर दी गई है, जबकि गुजरात में ड्राइवरों के पंजीकरण का काम जारी है। इस सेवा में कार, ऑटो, बाइक शामिल हैं और अब तक इस एप पर 51 हजार से अधिक ड्राइवर पंजीकृत हो चुके हैं।

सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में ‘भारत टैक्सी’ की लांचिंग की जानकारी दी। कहा- इस एप का उद्देश्य देश के कैब व टैक्सी ड्राइवरों को निजी कंपनियों पर निर्भरता से मुक्त कराना है। साथ ही कमीशन पर भी रोक लगानी है। शाह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि ‘भारत टैक्सी’ एप दिसंबर से ही पूरे देश में शुरू होने की उम्मीद है, जो सहकार टैक्सी कोआपरेटिव लिमिटेड की ओर से संचालित की जाएगी।

सरकार एक राइड-हेलिंग मोबिलिटी ऐप, भारत टैक्सी लॉन्च हुआ, जिसका मकसद कमर्शियल गाड़ी चलाने वालों को Uber, Ola और Rapido जैसे प्राइवेट प्लेटफॉर्म का विकल्प देना है। सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार, 2 दिसंबर को लोकसभा में एक लिखित जवाब में इस डेवलपमेंट की पुष्टि की, और बताया कि यह ऐप ड्राइवरों को प्राइवेट कंपनियों पर निर्भरता से मुक्त करने के लिए बनाया गया है। 

इस सर्विस को आठ बड़े कोऑपरेटिव ऑर्गनाइज़ेशन का सपोर्ट है और इसका मकसद भरोसेमंद ट्रांसपोर्टेशन ऑप्शन देकर ओला, उबर और रैपिडो जैसे पॉपुलर ऐप्स से मुकाबला करना है। इस पायलट फेज़ में, ‘भारत टैक्सी’ कई तरह की गाड़ियां देता है, जिसमें कार, ऑटो-रिक्शा और बाइक शामिल हैं। अब तक, 51,000 से ज़्यादा ड्राइवरों ने ऐप इस्तेमाल करने के लिए साइन अप किया है। इस ऐप को सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड मैनेज करता है, जो एक रजिस्टर्ड कोऑपरेटिव सोसाइटी है। इसने 6 जून, 2025 को अपनी यात्रा शुरू की, और इसका फोकस सभी के लिए ट्रांसपोर्टेशन को और आसान बनाना है। सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड के प्रमोटर्स में शामिल हैं:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दी फिल्मों को नई गरिमा देने वाली प्रसिद्ध अभिनेत्री बीना राय

भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग में कुछ अभिनेत्रियाँ अपने...

सशस्त्र बलों के अदम्य साहस पर भारत को गर्व

सशत्र सेना झंडा दिवस :                                                           बाल मुकुन्द ओझा झंडा दिवस...

अरावली की सिकुड़ती ढाल और दिल्ली का डूबता पर्यावरण

अरावली संरक्षण के दायरे को 100 मीटर की परिभाषा...
en_USEnglish