दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा, हवा बेहद खराब

मौसम

0
31

नई दिल्ली, 31 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से ही घना कोहरा और धुंध की मोटी परत छाई हुई है। तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिल रही है। दिल्ली में अपराह्न 3 बजे औसत वायु गुणवता सूचकांक (एक्यूआई) 309 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।

एक्यूआई वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में दोपहर 3 बजे एक्यूआई 309 दर्ज किया गया। नोएडा का 339, गाजियबाद 353, फरीदाबाद 286 और गुरुग्राम में 278 दर्ज किया गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सुबह घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है। नए साल पर हल्की बारिश की संभावना है, जो प्रदूषण से थोड़ी राहत दे सकती है। अगले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने की चेतावनी दी गयी है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, एक्यूआई में 0-50 की रेंज को ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here