छत्तीसगढ़ में पूर्व सरपंच भीमा मडकम की नक्सलियों ने की हत्या

0
6

बीजापुर, 21 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कावरगट्टा गांव में नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी वारदात को अंजाम दिया है। ग्राम कंचाल निवासी और पूर्व सरपंच भीमा मडकम की नक्सलियों ने खेत में गोली मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

पामेड़ थाना सूत्रों ने बताया है कि प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमा मडकम हाल ही में दंतेवाड़ा जिले के बचेली से अपने गांव कावरगट्टा लौटा था। बताया जा रहा है कि जब मंगलवार को वह खेत में मौजूद था तभी घात लगाए नक्सलियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। हमले के दौरान आसपास लोग मौजूद थे जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के समय आसपास ग्रामीण मौजूद थे, जिससे अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर भागते नजर आए।

वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक भीमा मडकम पर इससे पहले भी नक्सली हमला हो चुका था लेकिन वह उस समय बच गया था। इस बार नक्सलियों ने उसे निशाना बनाकर उसकी हत्या कर दी।

पूर्व सरपंच होने के कारण भीमा मडकम की क्षेत्र में अच्छी पहचान थी जिससे घटना की गंभीरता और बढ़ गई है। घटना की सूचना मिलते ही पामेड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया। अतिरिक्त सुरक्षा बल भी रवाना किया गया है। पामेड़ थाना पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। फरार नक्सलियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

#छत्तीसगढ़ #पूर्व_ सरपंच_ भीमा _मडकम #नक्सलियों _ने_ की_ हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here