छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की अवैध हथियार फैक्टरी ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Date:

सुकमा, 22 दिसंबर (हि.स.)। सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों की एक अवैध ऑर्डिनेंस फैक्टरी को ध्वस्त कर दिया है। कार्रवाई के दौरान आठ सिंगल शॉट राइफल, बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री तथा हथियार निर्माण में प्रयुक्त उपकरण व सामग्री बरामद की गई। नक्सली इस फैक्टरी के माध्यम से सुरक्षाबलों को भारी क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से हथियार एवं विस्फोटक सामग्री का निर्माण कर रहे थे।

सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने साेमवार काे बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 185वीं बटालियन की जी-एफ कंपनी एवं जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम ने बीते दिन (21 दिसंबर) खुफिया सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान ग्राम मीनागट्टा क्षेत्र के घने जंगल व पहाड़ी इलाके में नक्सलियों की एक अवैध हथियार निर्माण फैक्टरी का पता लगाकर उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। मौके से 08 नग सिंगल शॉट रायफल, हथियार निर्माण में प्रयुक्त उपकरण व मशीनें, गन पार्ट्स, बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री सहित हथियार बनाने में उपयोग की जाने वाली सामग्री बरामद की गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह फैक्टरी नक्सलियों द्वारा क्षेत्र में सशस्त्र गतिविधियों को बढ़ाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही थी। सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई से नक्सलियों की यह फैक्टरी पूरी तरह निष्क्रिय कर दी गई है।

एसपी चव्हाण ने बताया कि सुकमा पुलिस की नई रणनीति एवं समन्वित एंटी नक्सल अभियानों के चलते नक्सलियों के नेटवर्क पर लगातार प्रभावी प्रहार हो रहा है। वर्ष 2024 से अब तक 599 नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं, जबकि 460 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं और 71 नक्सली मुठभेड़ों में मारे गए हैं। शेष बचे नक्सलियों पर भी लगातार दबाव बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुकमा पुलिस बस्तर क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। नक्सलियों की हिंसक विचारधारा और उनके सप्लाई नेटवर्क को जड़ से समाप्त करने के लिए ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।

घटना स्थल से बरामद सामग्रीसिंगल शॉट राइफल 08 नग, 12 बोर कारतूस 15 नग, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 05 नग, कॉर्डेक्स वायर– 30 मीटर, मल्टीमीटर 01 नग, सेफ्टी फ्यूज 30 मीटर, पीईके विस्फोटक 02 किलोग्राम, एएनएफओ विस्फोटक 01 किलोग्राम, अमोनियम नाइट्रेट 10 किलोग्राम, वायरलेस वीएचएफ सेट 08 नग, वेल्डिंग मशीन 01 नग, कटर मशीन 01 नग, नक्सली वर्दी एवं वर्दी निर्माण सामग्री, नक्सली साहित्य तथा संदिग्ध सिंगल शॉट राइफल समेत अन्य सामग्री बरामद हुई है।

—————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

किश्तवाड़ में 12 हजार फीट की ऊंचाई पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

किश्तवाड़ , 19 जनवरी (हि.स.)। सुरक्षा बलों ने सोमवार को...

नौसेना प्रमुख ने किया गणतंत्र दिवस शिविर का दौरा

एनसीसी कैडेट्स से की मुलाकात - ऑपरेशन सिंदूर के...

परीक्षा में बैठने का अधिकार जीवन के अधिकार के समान : हाईकोर्ट

--पोर्टल की गड़बड़ी के कारण वंचित छात्रा के लिए...

सरकार की पहल से युवाओं को विदेश में भी मिल रहा रोजगार

अंतरराष्ट्रीय रोजगार के जरिए आय बढ़ाना और कौशल निखारना...
en_USEnglish