
बागपत के बड़ौत में चौधरियों की खाप पंचायत ने कहा है कि 18 साल से कम उम्र के लड़कों के स्मार्टफोन रखने और हाफ पैंट पहनने पर बैन लगाने का निर्णय गया है। इसके अलावा शादी का निमंत्रण व्हॉट्सएप पर ही स्वीकार किया जाएगा।
खाप चौधरियों ने पंचायत कर बड़ा निर्णय लिया है, जिसमें लड़के के स्मार्टफोन से लेकर हाफ पैंट पहनने तक पर बैन लगाने का निर्णय गया है। साथ ही मैरिज होम में शादी को लेकर भी आपत्ति जताते हुए रोक लगाने की बात कही गई।
पंचों ने कहा कि 18 साल से कम उम्र के लड़के को फोन देना ठीक नहीं है। खाप चौधरी ने कहा कि शादियां गांव में और घरों में ही होना ठीक हैं। मैरिज होम में शादी होने के कारण शादियां टूट जाती हैं, साथ ही व्हाट्सएप पर ही शादी के निमंत्रण कार्ड को स्वीकार करने का फैसला लिया गया।
पंचायत में मौजूद पंचों ने कहा कि इस फैसले को पूरे उत्तर प्रदेश में समाज हित को देखते हुए लागू किया जाएगा। सभी अन्य खापों से भी संपर्क कर इसे एक अभियान के रूप में चलाया जाएगा। इतना ही नहीं राजस्थान में लिए गए पंचायत के फैसले को भी सही ठहराया गया


