Site icon Wah! Bharat

चाबुआ में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के काफिले की तीन गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त

तिनसुकिया (असम), 4 जनवरी (हि.स.)। चाबुआ के हाथीआली इलाके में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के काफिले की तीन गाड़ियां आज दुर्घटना का शिकार हो गईं। यह हादसा उस समय हुआ जब केंद्रीय मंत्री आधिकारिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यात्रा कर रहे थे।

सौभाग्यवश, जिस वाहन में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सवार थे, वह गंभीर दुर्घटना से बाल-बाल बच गयी और मंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। उसी वाहन में लोकसभा सांसद रामेश्वर तेली भी मौजूद थे।

हालांकि, इस दुर्घटना में काफिले के साथ तैनात कई पुलिसकर्मी कम–ज्यादा मात्रा में घायल हो गए। घायलों को तत्काल चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई गई। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Exit mobile version