चाइनीज मांझे की चपेट में आकर अधिवक्ता की गर्दन कटी

0
5

जौनपुर ,23 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में सदर काेतवाली क्षेत्र में शुक्रवार काे चाइनीज मांझा की चपेट में आकर काेर्ट जा रहे अधिवक्ता की गर्दन कट गई। गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

भंडारी स्टेशन निवासी पूर्व शासकीय अधिवक्ता हरीश चंद्र मौर्या आज सुबह करीब 10 बजे अपनी बाइक से दीवानी न्यायालय जा रहे थे। सद्भावना पुल के पास अचानक उनके गले में चाइनीय मांझा उनके गले में फंस गया, जिससे उनकी गर्दन कट गई। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल चाइनीज मांझा की बिक्री पर प्रतिबंधित है।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 14 जनवरी को केराकत निवासी डॉ. समीर हाशमी की चाइनीज मांझे की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इसी तरह बीते साल 2025 में 10 दिसंबर को शिक्षक संदीप तिवारी अपनी बेटी को स्कूल छोड़कर घर लौट रहे थे। शाही पुल के पास अचानक चाइनीज मांझा से उनकी गर्दन कटने से मौत हो गई थी।

#उत्तरप्रदेश #जौनपुरजनपद #चाइनीजमांझा #अधिवक्ताकीगर्दनकटगई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here