ग्रीनलैंड में डेनमार्क बढ़ाएगा सैन्य मौजूदगी, अभ्यास के तहत जल्द पहुंचेगी अतिरिक्त तैनाती

0
17

कोपेनहेगन/नूक, 19 जनवरी (हि.स.)। डेनमार्क आने वाले कुछ घंटों में ग्रीनलैंड में अपनी सैन्य मौजूदगी को और मजबूत करने जा रहा है। यह कदम वहां अभ्यास (मिलिट्री एक्सरसाइज) के तहत उठाया जा रहा है।

डेनमार्क के सरकारी प्रसारक डीआर के अनुसार, डेनिश सशस्त्र बलों ने पुष्टि की है कि ग्रीनलैंड में सेना की “काफी बड़ी” तैनाती की जाएगी, हालांकि फिलहाल इसके विस्तृत विवरण साझा नहीं किए गए हैं।

स्थानीय प्रसारक टीवी2 की रिपोर्ट के मुताबिक, अतिरिक्त सैनिकों के आज शाम तक ग्रीनलैंड के कांगेरलुसुआक पहुंचने की संभावना है। इस दौरान डेनमार्क के सेना प्रमुख मेजर जनरल पीटर एच. बॉयसेन भी वहां मौजूद रहेंगे।

इस बीच, डेनिश सेना ने ग्रीनलैंड में चल रहे सैन्य अभ्यास की पहली तस्वीर भी साझा की है। सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सैनिक अत्यधिक ठंड, तेज़ हवाओं और बर्फीले हालात में हथियारों के संचालन और सुरक्षा अभ्यास पर ध्यान दे रहे हैं।

ग्रीनलैंड, जो एक अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र है, आर्कटिक क्षेत्र में रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जाता है। हाल के दिनों में इस क्षेत्र को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी गतिविधियों के बीच डेनमार्क की यह सैन्य तैयारी विशेष महत्व रखती है।

#डेनमार्क #ग्रीनलैंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here