गयाजी की फायरिंग रेंज में तोप का गोला फटा, 14 वर्षीय बालक की मौत

0
8

एक अन्य नाबालिग घायल

गया जी, 30 जनवरी (हि.स.)। बिहार के गयाजी जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरा नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सेना की फायरिंग रेंज में पड़े विस्फोटक वेस्टेज को चुनने के दौरान हुआ, जब अचानक एक तोप का गोला फट गया।

मृतक की पहचान 14 वर्षीय सौरभ कुमार (पिता अनिल मांझी), निवासी ग्राम सेवई टोला जहाजवा, थाना बाराचट्टी के रूप में की गई है। वहीं, इस घटना में गंभीर रूप से घायल मुकेश कुमार को प्राथमिक इलाज के बाद बाराचट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।

घटना शुक्रवार को पूर्वाह्न करीब 11 से 12 बजे के बीच की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, दोनों नाबालिग फायरिंग रेंज में पड़े बम, गोला और ग्रेनेड के वेस्टेज को चुनने गए थे। इसी दौरान एक विस्फोटक सामग्री में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई और मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस संबंध में बाराचट्टी थाना प्रभारी अमरेंद्र किशोर ने बताया कि संबंधित क्षेत्र पूरी तरह से प्रतिबंधित फायरिंग रेंज है, जहां आम लोगों का प्रवेश वर्जित है। उन्होंने कहा कि बाराचट्टी का जंगल भारतीय सेना का नोटिफाई फायरिंग रेंज है, जहां सेना और अर्धसैनिक बलों द्वारा नियमित रूप से अभ्यास किया जाता है।

थाना प्रभारी ने बताया कि 29 जनवरी से फायरिंग रेंज में अभ्यास चल रहा था। राजगीर से आई सीआरपीएफ की एक बटालियन ने तीन दिनों के लिए फायरिंग रेंज बुक किया था, हालांकि जवान एक ही दिन में अभ्यास पूरा कर वापस लौट गए थे। फायरिंग शुरू होने से पहले आसपास के गांवों के लोगों को विधिवत सूचना दी गई थी कि वे प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश न करें। इसके बावजूद, सेना या सीआरपीएफ द्वारा फायरिंग के दौरान उपयोग किए गए बम, गोला और ग्रेनेड के अवशेष चुनने के उद्देश्य से दोनों नाबालिग रेंज में चले गए, जहां यह हादसा हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही बाराचट्टी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि विस्फोटक सामग्री किस स्थिति में थी और सुरक्षा मानकों का कितना पालन किया गया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here