कोडीन कफ सिरप के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा: केशव प्रसाद मौर्य

Date:

लखनऊ, 23 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व विधान परिषद मे नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि कोडीन कफ सिरप मामले में भी किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक 84 अभियोग पंजीकृत हुए हैं, 236 लोग नामजद किए गए हैं, इसमें 90 गिरफ्तार हो चुके हैं। 12,77,095 बोतलें बरामद हुई है।

उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। डबल इंजन सरकार ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की कमर तोड़ कर रख दिया है। नशे का कारोबार करने वाले माफिया बच नहीं सकते हैं।

हेल्पलाइन की मदद से रू 630 करोड़ की धनराशि फ्रीज करने का कार्य किया गया है। सरकार अपराधियों के मामले में कोई समझौता नहीं करती है। सरकार की नजर में अपराधी सिर्फ अपराधी है। हम भ्रष्टाचार मुक्त भारत और भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। ध्यान भटकाने से जांच करने वालों का ध्यान भटकने वाला नहीं है।

नेता सदन ने कहा कि चाहे ड्रग माफिया हो, नकल माफिया हो, शराब माफिया हो, खनन माफिया हो, भर्ती माफिया हो, किसी भी तरह के माफिया को हम बख्शने वाले नहीं है। कानून व्यवस्था चुस्त -दुरुस्त रखना हमारी बड़ी उपलब्धि है। माफियाओं के खिलाफ कानून के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। किसी ने मनी लान्ड्रिग जैसा कोई कार्य किया होगा, तो वह भी नहीं बचेगा, आगे करने की कोशिश करेगा, तो भी नहीं बचेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ में मारे गये 27 लाख के इनामी 6 नक्सलियाें की हुई शिनाख्त

बीजापुर, 19 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में...

छत्तीसगढ़ में 45 लाख के इनामी नौ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

गरियाबंद, 19 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में...

गोरखपुर : आस्था, मनोरंजन और रोजगार का संगम बना खिचड़ी मेला

गोरखपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। नाथपंथ के विश्व प्रसिद्ध गोरखनाथ...
en_USEnglish