केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की अंतिम समय-सारिणी जारी कर दी है। इस बार बोर्ड ने जेईई मेन (JEE Main 2026) के अभ्यर्थियों से कहा है कि वे अपने आवेदन पत्र में 11वीं कक्षा की जानकारी भी दें, ताकि परीक्षा तिथियों में कोई टकराव न हो।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2026 में कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 9 अप्रैल तक आयोजित होंगी। बोर्ड ने बताया कि इस शेड्यूल को बनाते समय विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तारीखों का ध्यान रखा गया है। परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलेंगी। सीबीएसई ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र की कम से कम 75प्रतिशत उपस्थिति और आंतरिक मूल्यांकन स्कोर होना जरूरी है।