जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डार इलाके में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए।, दो जवान के शहीद होने की सूचना है।मुठभेड़ अभी चल रही है। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाब दिया। दो आतंकी मारे गये । इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार कुलगाम के गुड्डर जंगल में मुठभेड़ हो रही है। तलाशी अभियान के दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की है, सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। दोनों तरफ से तेज गोलीबारी हुई।