
किश्तवाड़ , 19 जनवरी (हि.स.)। सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जैश-ए-मोहम्मद के एक भूमिगत ठिकाने का भंडाफोड़ किया है।यह ठिकाना छतरू के सिंहपोरा इलाके में 12 हजार फीट की ऊंचाई पर था। कई प्रवेश और निकास बिंदुओं से चतुराई से बनाए गए इस ठिकाने में एक समय में चार से अधिक आतंकी रह सकते थे। यहां भोजन पकाने का पूरा इंतजाम था।
सुरक्षा बल गणतंत्र दिवस के निकट होने के कारण सतर्क हैं और किसी भी आतंकवादी गतिविधि को रोकने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी दौरान आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद कल यह अभियान शुरू किया गया था। आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना का हवलदार गजेंद्र सिंह बलिदान हो गया और सात अन्य घायल हो गए। इसके बावजूद इलाके की घेराबंदी जारी रखते हुए सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों सहित कई टीमें ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से इलाके की छानबीन कर रही हैं, ऐसे में इस ठिकाने का पता चला।
सोमवार का यह अभियान जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में पिछले सप्ताह हुई एक महत्वपूर्ण आतंकवाद-विरोधी कार्रवाई के बाद शुरू हुआ है, जहां सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़ किया था। इस अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। इसके बाद रात भर गोलीबारी जारी रही।
पुलिस ने बताया कि आतंकी ठिकाने से दो खाली एम4 कारतूस, देसी घी से भरा एक प्लास्टिक का डिब्बा, बादाम का एक पॉलीथीन पैकेट, दस्ताने, एक टोपी, एक कंबल, एक तिरपाल, एक छोटी थैली और एक पॉलीथीन बैग बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार अन्य दो ठिकानों से खाना पकाने का गैस सिलेंडर, खाना पकाने का तेल, एक चार्जर वायर, दस्ताने, खाना पकाने और खाने के बर्तन, एक खाली तेल का गैलन, बड़े प्लास्टिक बैग, एक टॉर्च, कंबल, एक कंटेनर और खाने-पीने की चीजों के रैपर सहित अन्य विविध वस्तुएं बरामद की गईं।
#जम्मू-कश्मीर #किश्तवाड़ #जैश_ए_मोहम्मद
