किराना दुकान में धमाका, 10 दुकानें क्षतिग्रस्त, आग से सारा सामान जला

0
6

मीरजापुर, 24 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में अदलहाट थाना क्षेत्र स्थित रानीबाग में शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे किराना दुकान में जोरदार विस्फोट से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। विस्फोट के साथ ही आग लग गई, जिससे सड़क किनारे बनी 10 दुकानें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गईं और अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

हादसे में डोमरी गांव निवासी किराना दुकानदार अरविंद केसरी (40) गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि घटना की सूचना मिलने पर जब वे मौके पर पहुंचे, तभी मलबे और आग की चपेट में आ गए। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया।

मकान मालिक विनोद यादव ने बताया कि उनकी जमीन पर आबादी से बाहर सड़क किनारे 10 दुकानें बनी थीं। इनमें से पांच दुकानें अरविंद केसरी ने किराए पर ली थीं, जिनमें एक किराना दुकान और चार गोदाम थे। बगल में भरूहिया निवासी जुनेद अहमद ने तीन दुकानें किराए पर ले रखी थीं, जहां बर्तन और सोना-चांदी से जुड़ा काम होता था। शेष दो दुकानें अन्य किरायेदारों के पास थीं। आबादी से दूर होने के कारण बड़ा जानमाल नुकसान टल गया।

विस्फोट के बाद दुकानें मलबे में तब्दील हो गईं और चारों तरफ जला हुआ सामान बिखरा पड़ा है। स्थानीय लोगों के अनुसार दुकान में कोई गैस सिलेंडर मौजूद नहीं था, जिससे विस्फोट का कारण संदिग्ध बना हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

थाना प्रभारी अजय सेठ ने शनिवार काे बताया कि रात में विस्फोट और आग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई जा रही है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन हर पहलू से मामले की जांच में जुटा है और एहतियातन इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

#उत्तरप्रदेश #मीरजापुर #किराना_ दुकान _विस्फोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here