
शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंग’ का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। शाहरुख खान की ‘किंग’ इस साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म 24 दिसंबर 2026 को रिलीज होगी। रिलीज डेट के साथ ही फिल्म के नए विजुअल्स भी सामने आए हैं, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान शाहरुख खान और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने खास मौके पर किया। यह घोषणा फिल्म ‘पठान’ की तीन साल की सालगिरह से ठीक पहले की गई है। इससे इस हिट जोड़ी के दोबारा साथ आने को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। रिलीज डेट के साथ जारी किए गए अनाउंसमेंट वीडियो में ‘किंग’ की नई झलकियां दिखाई गई हैं। वीडियो में शाहरुख खान एक खतरनाक, बोल्ड और दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं। उनके इस नए लुक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और फिल्म को लेकर उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।
क्रिसमस पर होगी ‘किंग’ की दहाड़
अब फैंस को करीब 11 महीने का इंतजार करना होगा, जब शाहरुख खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपनी दहाड़ सुनाएंगे। इस बार क्रिसमस शाहरुख खान के चाहने वालों के लिए खास होने वाला है। ‘किंग’ में शाहरुख खान के अलावा अरशद वारसी, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत, सौरभ शुक्ला और अभय वर्मा जैसे बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं। फिलहाल फिल्म से शाहरुख खान का लुक ही आधिकारिक तौर पर सामने आया है। वहीं, चर्चा है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो भी हो सकता है, हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
#शाहरुखखान #फिल्म’किंग’ #सुहानाखान