कर्नाटक  में कार–ट्रक टक्कर में तीन सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की मौत

0
74

तुमकुरु (कर्नाटक), 26 जनवरी (हि.स.)। कर्नाटक के तुमकुरु जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग–48 पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। इस हादसे में तीन अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के अनिकेत (42) और अभीर (44) तथा आंध्र प्रदेश के सनमोक्ति (35) के रूप में हुई है। तीनों बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे।

पुलिस ने बताया कि सभी लोग बेंगलुरु से गोकर्ण, मुरुदेश्वर और उडुपी की यात्रा पर गए थे। सोमवार सुबह बेंगलुरु लौटते समय नेलहाल गांव के पास यह हादसा हुआ।

बताया जा रहा है कि सड़क पर चढ़ाई होने के कारण भारी सामान से लदा ट्रक धीमी गति से चल रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही मारुति अर्टिगा कार ट्रक के पीछे जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक के नीचे फंस गई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे के बाद कार में फंसे लोगों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। चालक समेत चार लोग घायल हुए हैं। चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य तीन घायलों को खतरे से बाहर बताया गया है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही तुमकुरु के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक केवी और कोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी अशोक केवी ने बताया, “चढ़ाई के कारण ट्रक धीमी गति से चल रहा था। कार तेज रफ्तार में पीछे से ट्रक से टकरा गई। यह जांच की जा रही है कि चालक को नींद आ गई थी या लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई।”फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच जारी है।

#कर्नाटक #तुमकुरु _कार_ट्रक +टक्कर _तीन _ की _मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here