कर्नाटक के चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, नौ यात्री जिंदा जले

Date:

चित्रदुर्ग (कर्नाटक), 25 दिसंबर (हि.स.)। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में हिरियूर तालुक के गोरलाहट्टू गांव के पास आज तड़के एक लॉरी से टक्कर के बाद बस में आग लग गई। इस हादसे में नौ से ज्यादा यात्री जिंदा जल गए। आग लगने से राख हुई निजी स्लीपर कोच बस है।

पुलिस के अनुसार, बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही बस को एक लॉरी ने सामने से टक्कर मार दी और उसमें तुरंत आग लग गई। यह हादसा गोरलाहट्टू गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर हुआ। पुलिस का कहना है कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं, हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका पास के ही अस्पताल में इलाज जारी है।

पुलिस की शुरुआती जांच में ट्रक चालक की लापरवाही की बात सामने आई है। चित्रदुर्ग के पुलिस अधीक्षक रंजीत ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि हिरियूर ग्रामीण थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक में हुई दुर्घटना में हुई जानमाल की हानि से गहरा दुख हुआ है। मृतकों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा बल (पीएमएनआरएफ) की ओर से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

इतिहास के पन्नों में 21 जनवरी : मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा का स्थापना दिवस

21 जनवरी भारतीय संघीय इतिहास में एक ऐतिहासिक दिन...

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिले

सभी के सिर पर गोली के निशान सहारनपुर (उत्तर प्रदेश),...

सर्राफा बाजार जबरदस्त तेजी, नए शिखर पर सोना और चांदी

नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। घरेलू सर्राफा बाजार में...

चिली के जंगलों में आग ने मचाई तबाही

बाल मुकुन्द ओझा चिली इस समय भयावह आपदा की चपेट...
en_USEnglish