‘ओह माय गॉड 3’ से जुड़ा रानी मुखर्जी का नाम

मनोरंजन

0
85

अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी और रोमांचक खबर सामने आई है। दोनों सुपरस्टार्स पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। खास बात यह है कि यह बहुप्रतीक्षित ऑनस्क्रीन जोड़ी फिल्म ‘ओह माय गॉड 3’ में देखने को मिलेगी। अक्षय कुमार की इस लोकप्रिय फ्रेंचाइज़ को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्साह है और अब रानी मुखर्जी की एंट्री ने फिल्म को लेकर उम्मीदें और भी बढ़ा दी हैं।

‘ओह माय गॉड 3’ में रानी मुखर्जी की एंट्री को बड़ी कास्टिंग माना जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, रानी आधिकारिक तौर पर फिल्म का हिस्सा बन चुकी हैं और यह बीते कुछ वर्षों की सबसे चर्चित कास्टिंग में से एक है। ‘ओह माय गॉड’ सीरीज अक्षय कुमार की सबसे सफल और पसंदीदा फिल्मों में गिनी जाती है, जिसने समाज और आस्था से जुड़े विषयों को मनोरंजक अंदाज़ में पेश किया है। अब रानी के जुड़ने से इस फ्रेंचाइज़ का स्केल और प्रभाव दोनों और मजबूत हो गए हैं।

रानी मुखर्जी की मौजूदगी से फिल्म की कहानी में नई ताजगी और भावनात्मक गहराई जुड़ने की उम्मीद की जा रही है। उनके दमदार अभिनय और मजबूत स्क्रीन प्रेज़ेंस से ‘ओह माय गॉड 3’ को एक नया आयाम मिल सकता है। अक्षय और रानी की यह पहली साझा फिल्म न सिर्फ उनके फैंस के लिए खास है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी इसे एक बड़ी और यादगार पेशकश माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here