Site icon Wah! Bharat

मुख्यमंंत्री ने जनपद गाेरखपुर में रैन बसेरों का निरीक्षण किया,उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीती रात जनपद गोरखपुर में रेलवे
स्टेशन तथा झूलेलाल मन्दिर के पास बने रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने
बसेरों में ठहरे लाेगाें से बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री जी ने रैन बसेरों में जरूरतमन्दों को कम्बल व भोजन का वितरण भी किया।
उन्होंने रेलवे स्टेशन के पास रैन बसेरे के बाहर भी जरूरतमन्द लोगों को कम्बल व
भोजन का वितरण कर आश्वस्त किया कि सरकार उनकी सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री जी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैन बसेरों
में अच्छी सुविधाएँ दी जाएँ। प्रशासन इसे प्राथमिकता पर लेते हुए यह सुनिश्चित करे कि
सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कम्बल का इंतजाम हो। इनमें साफ-सफाई
का भी पूरा ध्यान रखा जाए। साथ ही, यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है,
तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर जरूरतमन्द को शीतलहर से बचाने
और सम्मानजनक आश्रय देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए रैन बसेरों काे पूरी क्षमता
के साथ संचालित किया जा रहा है। जरूरतमन्दों में ऊनी वस्त्र एवं कम्बल वितरण और
अलाव की व्यवस्था के लिए तहसीलों और नगर निकायों को पर्याप्त धनराशि उपलब्ध
करायी गई है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भीषण शीतलहर से आम जनमानस के बचाव के लिए
शासन और प्रशासन संवेदनशील है। हर व्यक्ति का जीवन अमूल्य है। अधिकारियों को
निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति फुटपाथ, प्लेटफॉर्म या सड़क पर खुले में न लेटे।
यदि कोई व्यक्ति ऐसा मिले, ताे उसे रैन बसेरों में पहुँचाया जाए और इसकी निरन्तर
निगरानी भी की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी निकायों और पंचायतों को यह निर्देश दिए गए हैं
कि वह भीषण शीतलहर में जहाँ भी आवश्यकता हो, अलाव की पर्याप्त व्यवस्था भी
सुनिश्चित करें। यह सभी व्यवस्थाएँ प्रभावी तरीके से आगे बढ़ायी जा रही हैं। महानगर
गोरखपुर में नगर निगम द्वारा 14 रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है, जहाँ 700 से
1,000 तक जरूरतमन्द आश्रय ले सकते हैं।
मुख्यमंत्री जी ने रैन बसेरों में ठहरे लाेगों से कुशलक्षेम जानने के साथ उनसे
आत्मीय संवाद भी किया। रैन बसेरों में देवरिया, कुशीनगर, बलिया, गगहा, चौरी-चौरा
समेत पूर्वांचल के अलग अलग क्षेत्रों क े नागरिकों के अलावा, बिहार से आए लोग भी
ठहरे थे। कोई परीक्षा के सिलसिले में आया था, कोई डॉक्टर को दिखाने के लिए तो
कोई काम की तलाश या फिर किसी अन्य कार्य से गाेरखपुर आया था। सभी ने व्यवस्था
को लेकर संतोष व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान महापौर डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य डॉ0
धर्मेन्द्र सिंह, विधायक श्री विपिन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन
के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version