
हमीरपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिलेे में बांदा की एंटी करप्शन टीम नेे बुधवार काे 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पंचायत सचिव को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आराेपित काे माैदहा काेतवाली ले जाया गया।
ग्राम पंचायत सचिव अधिकारी शिवशंकर पाल की तैनाती सुमेरपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत बदनपुर में है। ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में जन सेवा केंद्र भवन का निर्माण एक लाख 25 हजार की लागत से कराया गया था। भवन निर्माण के बाद भुगतान के लिए प्रधान साधना साहू ने पत्रावली पंचायत सचिव को देकर भुगतान करने का कहा था। सचिव ने इसके एवज में 10 हजार रुपये की मांग की थी।
बुधवार को प्रधान पति अजय साहू पंचायत सचिव शिवशंकर पाल के आवास पर रिश्वत की रकम देने गए थे, तभी इसकी शिकायत प्रधानपति ने पूर्व से एंटी करप्शन टीम बांदा से कर रखी थी। जैसे ही प्रधानपति ने रिश्वत की रकम पंचायत सचिव को आवास के बरामदे दी, वैसे ही टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया और अपने साथ मौदहा कोतवाली ले गई।
एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि पंचायत सचिव को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। उनकी गिरफ्तारी की खबर सुनते ही मौदहा कोतवाली में सचिवों का जमावड़ा लग गया और सचिव शिवशंकर को साजिशन फंसाये जाने का आरोप लगाया है।
#उत्तरप्रदेश #हमीरपुर #बांदा #एंटी _करप्शन _टीम #पंचायत_ सचिव
