Site icon Wah! Bharat

इंडिया इज लाफिंग

भारत ने जब अटल सरकार के जमाने में पोहकरण में परमाणु विस्फोट किया था तो सफलता मिलने पर सूचना के लिए एक कोड निर्धारित था । वह कोड था “buddha is smiling” अर्थात बुद्ध मुस्कुरा रहे हैं । जैसे ही महान वैज्ञानिक डॉ एपीजी अब्दुल कलाम का यह सफलता संदेश रेडियो से प्रसारित हुआ , देश में खुशी की लहर दौड़ गई । जो लोग दुनिया के खुशी इंडेक्स में भारत को नीचे दिखाते हैं , उन्हें पर्वकाल में भारत का दीदार करना चाहिए ।

वैसी ही लहर जीएसटी कम होने के बाद इस समय देश में फैली है । देख लीजिए देश में नेक्स्ट जनरेशन रिफॉर्म्स की शुरुआत हो चुकी है । नतीजा सामने है । दशहरे पर 4.5 लाख करोड़ और दिवाली पर 6 लाख करोड़ का खरीद कारोबार देश में हुआ । यह पाकिस्तान सहित 48 देशों की जीडीपी से ज्यादा है । नवरात्र में दुर्गा पूजा , गरबा ,दशहरा , करवा चौथ और अब दीपावली में भारतीय अर्थव्यवस्था ने जबरदस्त उड़ान भरी है ।

अभी छठ पूजा का विशाल पर्व सामने है । देखते जाइए , देवोत्थान एकादशी से प्रारंभ होने वाला विवाह सीजन एक बार फिर भारतीय अर्थव्यवस्था को सातवें आसमान पर उठाएगा । अनुमान है कि शादी ब्याह का यह दौर एक बार फिर से इंडियन इकोनॉमी को हाई स्पीड प्रदान करेगा । वैश्विक चुनौतियों के बीच प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 208 प्रतिशत बढ़ना मजबूत भारतीय अर्थव्यवस्था का संकेत है । मुहूर्त कारोबार ने निवेशकों की पूंजी मात्र 1 घंटे में 1.50 लाख करोड़ बढ़ा दी है ।

त्यौहारों और विवाहों का सीजन भारतीय अर्थव्यवस्था को सदा से ऊंची उड़ान देता आया है । इस बार तो मालामाल कर दिया है । कुछ ही दिनों में स्वदेशी का मुद्दा भी खासी लोकप्रियता हासिल कर रहा है । दो दिन पहले मैं अपनी 7 वर्षीय पौत्री के साथ पटाखों की एक बड़ी शॉप पर आतिशबाजी लेने गया । हम खरीदारी कर रहे थे कि दुकानदार ने पूछा चाईनीज दे दूं । मैं कुछ बोलता उससे पहले ही बालिका बोल उठी कि नहीं अंकल इंडियन ।

कल्पना नहीं की थी कि परिवार में होने वाली बातों का छोटी बच्ची पर भी इतना असर पड़ेगा ? मतलब भारत स्वदेशी की ओर बढ़ेगा तो कायाकल्प हो जाएगा । तब ट्रंप की धमकियां भी बेअसर हो जाएंगी । देखिए एक दशक पहले तक जो आबादी हमारे लिए अभिशाप थी , वही अब वरदान बन गई है । 145 करोड़ का बाजार है हमारे पास । अपनी इसी शक्ति के दम पर हम जीत जाएंगे , जरूर जीत जाएंगे एक दिन ?

यही कहेंगे –

बुद्धा इज़ लाफिंग

इंडिया इज लाफिंग

….. कौशल सिखौला

Exit mobile version