Site icon Wah! Bharat

असम में ट्रेन की चपेट में आकर सात हाथी मरे,इंजिन और पांच डब्बे भी बेपटरी हुए

असम में शनिवार तड़के हुई दुर्घटना में नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से सात हाथियों की मौत हो गई।एक अन्य घायल हुआ। इंजिन और ट्रेन के पांच डिब्बे भी पटरी से उतर गए। किसी यात्री के चोटिल होने की सूचना नहीं है। ऊपरी असम और पूर्वोत्तर की रेल सेवाएं बाधित हैं, और रेलवे बचाव कार्य में जुटा है।रेलवे ने बचाव कार्य शुरू कर दिया ।यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था कर आगे की यात्रा सुनिश्चित करने की प्रक्रिया चल रही है।

नई दिल्ली जाने वाली सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के साथ यह हादसा तड़के करीब 2.17 बजे हुआ। डिविजनल वन अधिकारी सुहास कदम ने बताया कि यह घटना होजाई जिले के चांगजुराई इलाके में हुई। वन अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। प्रभावित जमुनामुख-कांपुर सेक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों को दूसरी लाइन से डायवर्ट किया गया है। फिलहाल लाइन पर मरम्मत का काम चल रहा है। सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम के सैरांग (आइजोल के पास) को आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) से जोड़ती है।

रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन के साथ यह हादसा तड़के करीब 2.17 बजे हुआ। ऊपरी असम और पूर्वोत्तर की रेल सेवाएं बाधित हैं, और रेलवे बचाव कार्य में जुटा है।रेलवे ने बचाव कार्य शुरू कर दिया ।यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था कर आगे की यात्रा सुनिश्चित करने की प्रक्रिया चल रही है।

Exit mobile version