अल्मोड़ा में खाई में गिरी बस, सात की माैत व 12 घायल, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

दुर्घटना

0
55

भांडुप में बेस्ट की बस से कुचलकर 4 की मौत , १० घायल

अल्माेड़ा, 30 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य के अल्माेड़ा जिले में भिकियासैंण के सिलापानी में एक बस गहरी खाई में गिरने से सात लाेगाें कीमाैत हाे गई, जबकि 12 लाेग घायल हुए हैं। घायलाें काे भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से दो घायलों को रामनगर रैफर किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर दुख जताया। उन्हाेंने पीड़िताें की हरसंभव मदद करने और जरूरत पड़ने पर घायलाें काे एयर लिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भिजवाने के निर्देश दिए हैं।।

एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि एक प्राइवेट बस संख्या द्वाराहाट से रामनगर जा रही थी। भिकियासैंण के सिलापानी में बस अनियंत्रित हाेकर एक गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ ने त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाया और लाेगाें काे खाई से निकाला। इस

दुर्घटना में सात लाेगाें की माैत हाे गई। इनमें चार पुरुष और तीन महिलाएं हैं। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान जमोली निवासी गोविन्द बल्लभ पुत्र कुलमणि मठपाल (80 वर्ष), उनकी पत्नी पार्वती देवी (75 वर्ष), जमोली के ही सूबेदार नन्दन सिंह पुत्र भूपाल सिंह अधिकारी, (65वर्ष), बाली निवासी तारा देवी पत्नी महेश चन्द् (50 वर्ष), गणेश पुत्र भीमबहादुर, (25 वर्ष), उमेश (25वर्ष) और घुघुती द्वाराहाट निवासी गोविन्दी देवी पत्नी हरी सिंह (58 वर्ष) की मौत हो गई।

इनके अलावा 10 पुरुष और दाे महिलाएं सहित 12 लोग घायल हो हुए हैं। घायलों में नौगाड़ निवासी नन्दा बल्लभ पुत्र सदानन्द, उम्र 50 वर्ष, राकेश कुमार पुत्र महावीर प्रसाद, उम्र 55 वर्ष निवासी जीआईसी द्वाराहाट, नंदी देवी पत्नी देवेंद्र सिंह, उम्र 40 वर्ष, निवासी नौगाड़, हंसी सती पत्नी रमेश चन्द्र, उम्र 36 वर्ष, निवासी सिंगोली, मोहित सती उम्र 16 वर्ष, निवासी नौघर, बुधि बल्लभ भगत उम्र 58 वर्ष, निवासी अमोली,नरेश चन्द्र, उम्र 62 वर्ष, निवासी पाली, भूपेन्द्र सिंह अधिकारी, उम्र 64 वर्ष, निवासी जमोली, जितेन्द्र रेखाड़ी, उम्र 37 वर्ष, निवासी विनायक, नवीन चन्द्र पुत्र दुर्गादत्त तिवाड़ी, उम्र 55 वर्ष, ड्राइवर, हिमांशु पालियाल पुत्र महेश चन्द्र पालियाल, उम्र 17 वर्ष,प्रकाश चन्द्र पुत्र रामदत्त, उम्र 43 वर्ष, निवासी चचरोटी (सिमालदे) शामिल हैं। इनमें नंदी देवी और राकेश कुमार को रामनगर रैफर किया गया है। बस में 19 लोग सवार थे।

जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख जताया है साथ ही घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और गंभीर घायलों को एअर लिफ्ट कर हायर सेंटर भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार गंभीर घायलों को एअरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

प्रधानमंत्री ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया शोक

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (हि.स.)।प्रधानमंत्री ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया शोक

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मंगलवार को हुए बस हादसे में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, “उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में बस हादसे के कारण लोगों की जान जाना अत्यंत दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण क्षेत्र में सिलापानी के पास मंगलवार सुबह एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, “उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में बस हादसे के कारण लोगों की जान जाना अत्यंत दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण क्षेत्र में सिलापानी के पास मंगलवार सुबह एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए।

भांडुप में बेस्ट की बस से कुचलकर 4 की मौत , १० घायल

मुंबई, 30 दिसंबर (हि.स.)। मुंबई के भांडुप उपनगरीय बस डिपो में बीती रात बेस्ट बस से कुचलकर चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि १० लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। इस घटना में सभी घायलों काे इलाज के लिए राजावाड़ी और एमटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।महाराष्ट्र सरकार ने इस घटना में मृतकों के आश्रितों को 5 -5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है।

राज्य के मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मंगलवार को कहा, “मुंबई में भांडुप रेलवे स्टेशन के पास एक जानलेवा हादसे में 4 लोगों की मौत होना बहुत दुखद घटना है। मैं उन्हें दिल से श्रद्धांजलि देता हूं। इस घटना में जो लोग घायल हुए हैं, मैं भगवान से उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी।”

पुलिस उपायुक्त हेमराज राजपूत ने कहा कि इस हादसे में अब तक कुल 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 9 लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राजावाड़ी अस्पताल में एक अज्ञात महिला को मृत अवस्था में लाया गया। वहीं, प्रशांत लाड (51) की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके अलावा, एमटी अग्रवाल अस्पताल में 3 लोगों को मृत अवस्था में लाया गया और 9 लोग घायल हैं।

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि सोमवार को देर रात भांडुप रेलवे स्टेशन के पास बस डिपो में बस ड्राईवर संतोष रमेश सावंत बस को रिवर्स ले रहे थे। बस में कंडक्टर भगवान घारे भी उस समय बस में थे। बस डिपो में बहुत से यात्री बस पकडऩे के लिए पीछे लाईन में खड़े थे। जब बस रिवर्स ले रही थी, उसी समय बस अनियंत्रित हो गई और लाईन खड़े यात्रियों को कुचल दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही भांडुप पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल में पहुंचाया। इस घटना में भांडुप पुलिस स्टेशन की टीम ने बस ड्राईवर और कंडक्टर को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। बेस्ट की महाप्रबंधक सोनिया सेठी ने इस घटना को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष और लोकसभा सांसद वर्षा गायकवाड़ ने इस दुर्घटना की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा, “यह बेहद दुखद है। दोषपूर्ण बसें, अशिक्षित चालक और ‘बेस्ट’ में सुधार करने के लिए निवेश से कतरा रहा प्रशासन रोजाना कई जिंदगियों को जोखिम में डाल रहा हैं। हम इस घटना की संपूर्ण जांच की मांग करते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here