अमेरिका के चक्कर में फंस गया सऊदी अरब. डिफेंस डील पर पहले परीक्षण के तौर पे, इजरायल ने अपना हाथ साफ कर दिया है…..
अंदरखाने एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है कि पाकिस्तान एवं सऊदी अरब के बीच जो डिफेंस डील हुई है, उसमें मुख्य किरदार अमेरिका का ही है. यानी कि अमेरिका ने ये डील कराई है! और मजे की बात ये है कि, ये डील पाकिस्तान के लिए नहीं, बल्कि सऊदी अरब के लिए हुई है.
इजरायल और गाजा के बीच जंग छिड़ी है, और डोनाल्ड ट्रंप को रिवेरा ऑफ ईस्ट बनाना है. इसलिए वहां एक रिजर्व फौज बनाई जा रही है जो मुस्लिम देशों के सैनिकों को मिलाकर बनायी जाएगी …. उसी सिलसिले में जॉर्डन, मिस्र, सऊदी अरब के साथ अमेरिका ने डील किया है! और उसी में पाकिस्तान के सैनिकों का भी इस्तेमाल किया जाएगा.! हूती विद्रोही यदि हमला करेंगे तो, पाकिस्तानी फौज सऊदी अरब में जाकर लड़ेगी.! ईरान और सऊदी अरब की लड़ाई, पाकिस्तान और भारत की लड़ाई,, इससे इस डील का कोई विशेष मतलब नहीं है.
शहबाज शरीफ ने.. जब सऊदी प्रिंस से यह डिफेंस डील साइन किया था, तब लाहौरी चूरन खाकर, मदमस्त होने वाले #भिखारियों ने बहुत उछलकूद मचाया था कि, यदि भारत.. पाकिस्तान पर हमला करता है तो.. तब उनके साथ सऊदी के सैनिक मिलकर भारत को जवाब देंगे.. परंतु सऊदी वाले यहां भिखारियों को गच्चा देते हुए, उन्हें अपने #बॉडीगार्ड के रूप में नियुक्त किया है, ना कि #पार्टनर के रूप में.
लेकिन भिखारी यह समझ रहे थे कि.. पाकिस्तान पर हमला सऊदी अरब पर हमला माना जाएगा! ऐसा इस डील में कहा गया था.. लेकिन बीते दिनों एलपीजी से भरे एक जहाज को इजरायल की तरफ से यमन के पास निशाना बनाया,, और ये खबर भी निकलकर आ रही है कि,, इजरायल ने पाकिस्तान के उस जहाज में सवार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. लेकिन इस पूरे मामले में सऊदी अरब का भी कुछ अता-पता नहीं रहा है, न ही उसने इस पर अपना मुंह खोला है.. पाक का यह जहाज यमन के ‘रास अल ईशा’ पोर्ट पर खड़ा था..! तभी इस पाकिस्तानी जहाज पर इजरायली ड्रोन टूट पड़े..! पाकिस्तान पर ये इजरायल का पहला और अनोखा हमला है..!
मजे की बात देखिए कि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान ने सऊदी अरब के साथ #डिफेंस डील किया था. जिसके तहत कहा जा रहा है कि एक देश पर हमला दूसरे देश पर भी हमला माना जाएगा, लेकिन यहां पर इजरायल ने अपने हमले में एक ऐसा #खेल कर दिया है, जिसके बाद अब तो सऊदी अरब ने भी चुप्पी साध ली है.
…