Site icon Wah! Bharat

अप्रैल के अंत तक राम मंदिर से जुड़े सभी निर्माण हो जाएंगे पूरे : नृपेंद्र मिश्र

अयोध्या, 31 जनवरी (हि.स.)।

रामजन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए मंदिर निर्माण से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर निर्माण कार्य तेजी से अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है और 30 अप्रैल तक राम मंदिर से जुड़े सभी निर्माण और सजावटी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। इसमें मंदिर परिसर, शिखर, परकोटा, श्रद्धालुओं की सुविधाओं से जुड़े ढांचे और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं शामिल हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य तय समय-सीमा के अनुसार चल रहा है और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जा रहा है। राम मंदिर निर्माण को लेकर श्रद्धालुओं और देशवासियों में उत्साह बना हुआ है।

उन्होंने बताया कि राम मंदिर के निर्माण में कुल लगभग 1900 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसमें से अब तक जीएसटी सहित करीब 1600 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

Exit mobile version