Site icon Wah! Bharat

अनूपपुर में कुएं में गिरने से सफेद नर भालू शावक की मौत

वन विभाग ने कराया पोस्टमार्टम

अनूपपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम मुंडा में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात एक दुर्लभ सफेद रंग का नर भालू शावक विचरण के दौरान अचानक कुएं में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा, जहां शावक को कुएं से बाहर निकालकर परीक्षण किया गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना वन परिक्षेत्र जैतहरी के अंतर्गत गढ़ियाटोला सर्किल के मुंडा गांव स्थित चूहिराटोला निवासी मनदेव राठौर के खेत में बने खुले कुएं में घटी। गुरुवार और शुक्रवार की रात अचानक कुएं में किसी भारी वस्तु के गिरने से तेज आवाज हुई, जिसे आसपास के ग्रामीणों ने भी सुना। आवाज सुनकर ग्रामीण जब कुएं के पास पहुंचे तो उन्होंने पानी में एक वन्य जीव को गिरा हुआ देखा।

घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने तत्काल गढ़ियाटोला के वनरक्षक नरेंद्र पटेल को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद भालू शावक को कुएं से बाहर निकाला। इसके बाद वन्यप्राणी चिकित्सकों द्वारा शावक का परीक्षण किया गया, जिसमें उसे मृत घोषित किया गया।

वन विभाग द्वारा मृत भालू शावक के शव को वन डिपो जैतहरी लाया गया, जहां नियमानुसार शव परीक्षण (पोस्टमार्टम) कराया गया। आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में शुक्रवार को भालू शावक का अंतिम संस्कार किया गया। इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया कुएं में गिरने और पानी में डूबने से भालू शावक की मौत होना प्रतीत हो रहा है। साथ ही उन्होंने किसानों और ग्रामीणों से अपील की है कि खेतों में बने खुले कुओं को सुरक्षित ढंग से ढकने की व्यवस्था करें, ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से वन्यजीवों की जान बचाई जा सके।

#मध्यप्रदेश #अनूपपुरजिले #दुर्लभ_ सफेद _ नर_ भालू _शावक

Exit mobile version