Site icon Wah! Bharat

हैदराबाद में 28 से 31 जनवरी तक होगा ‘विंग्स इंडिया’

20 देशों के प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे

नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। एशिया का सबसे नागरिक उड्डयन कार्यक्रम ‘विंग्स इंडिया’ 28-31 जनवरी को हैदराबाद के बेगहमपेट हवाई अड्डे पर आयोजित किया जाएगा। इसका लोकार्पण केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू करेंगे।

केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि देश का उड्डयन सेक्टर पूरी दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते उड्डयन सेक्टरों में से एक है। यह चार दिन का ऐतिहासिक वैश्विक उड्ड्यन कार्यक्रम की शुरूआत होगी जो देश के संपर्क साधन, विनिर्माण, सेवाओं, नवाचार और सतत विकास को प्रमुख उड्डयन हब में बदलेगी। कार्यक्रम में भारत और दुनिया भर के नीति-निर्माता, उद्योग जगत के दिग्गज, निवेशक, नवाचारकर्ता और 20 देशों के मंत्री स्तरीय प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे।

केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि भारतीय विमानन कंपनियों ने सैकड़ों नए विमान शामिल किए हैं और रिकॉर्ड तोड़ ऑर्डर दिए हैं। हवाई अड्डों का तेजी से विस्तार हुआ है, नए नवनिर्मित हवाईअड्डे और आधुनिक टर्मिनल बने हैं। भारत अब विमान रखरखाव, मरम्मत और ओवरहॉल (एमआरओ), पायलट प्रशिक्षण, अंतरिक्ष-वैमानिक निर्माण, माल परिवहन प्रबंधन और उन्नत हवाई गतिशीलता का मजबूत केंद्र बन रहा है। सतत विमानन ईंधन, हरित हवाई अड्डे और डिजिटल नेविगेशन जैसी पहलों से भविष्य की उड़ान को नया रूप दिया जा रहा है।

इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी, स्थिर विमान प्रदर्शन, भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम और मार्क जेफरीज टीम द्वारा हवाई करतब, उच्च स्तरीय वैश्विक सम्मेलन, मंत्री स्तरीय सत्र और ग्लोबल सीईओ फोरम शामिल होंगे। साथ ही सीईओ गोलमेज, बी2बी और बी2जी बैठकें, विमानन रोजगार मेला, छात्र नवाचार प्रतियोगिता और 30 से अधिक पुरस्कारों के साथ प्रतिष्ठित अवार्ड समारोह भी आयोजित होगा।

कार्यक्रम में एयरबस, बोइंग, एम्ब्रेयर, एचएएल, डसॉल्ट, रोल्स-रॉयस, एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा एयर सहित कई वैश्विक और घरेलू कंपनियां भाग लेंगी। 150 से अधिक प्रदर्शक, 7,500 व्यावसायिक आगंतुक, एक लाख से अधिक सामान्य आगंतुक, 200 विदेशी प्रतिनिधि और 500 से अधिक बी2बी व बी2जी बैठकें होंगी।

#विंग्सइंडिया’ #हैदराबाद #बेगहमपेटहवाईअड्डे #केंद्रीय_ नागरिक _उड्डयन_ मंत्री_ राममोहन_ नायडू

Exit mobile version