Site icon Wah! Bharat

हरिद्वार में महाराजा अग्रसेन घाट पर मां गंगा की प्रतिमा का अनावरण

हरिद्वार, 24 जनवरी (हि.स.)। मध्य हरिद्वार के महाराजा अग्रसेन घाट पर शनिवार को मां गंगा की प्रतिमा का अनावरण एवं महाआरती कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रतिमा का अनावरण मेयर किरण जैसल और पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने किया। उन्होंने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि मां गंगा की प्रतिमा से भक्तों में हर्ष का माहौल बना है और मां गंगा भक्तों का कल्याण करती हैं।

घाट समिति के अध्यक्ष रामबाबू बंसल और महामंत्री डा. विशाल गर्ग ने बताया कि लंबे समय से भक्तों की मांग थी कि घाट पर प्रतिमा स्थापित की जाए। उन्होंने सभी से अपील की कि गंगा घाटों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सहभागिता निभाएं और गंगा में वेस्ट सामग्री, पॉलिथीन, पुराने कपड़े न डालें।

इस अवसर पर प्रदीप मेहता, संजय आर्य, नीरज गुप्ता, डा. हर्षवर्धन, सहित सैकड़ों भक्तों ने गंगा आरती में भाग लिया।

Exit mobile version