Site icon Wah! Bharat

हरिद्वार और बरेली रेलवे स्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड के लिए चिह्नित

मुरादाबाद, 28 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद रेल मंडल में मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर रेलवे के 10 रेलवे स्टेशन को भी इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड के लिए चिह्नित किया है। इन स्टेशनाें में दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, चंडीगढ़ , लुधियाना, अमृतसर, जम्मू, हरिद्वार, बरेली शामिल हैं। इसमें हरिद्वार और बरेली मुरादाबाद रेल मंडल के अंतर्गत आते हैं।

डीआरएम ने आगे बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा है कि यात्रा की मांग में लगातार हो रही तीव्र वृद्धि को देखते हुए, अगले 5 वर्षों में प्रमुख शहरों की नई रेल गाड़ियों के संचालन की क्षमता को वर्तमान स्तर से दोगुना करना आवश्यक है। आगामी वर्षों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए वर्तमान बुनियादी ढांचे को मजबूत करना होगा। वर्ष 2030 तक संचालन क्षमता को दोगुना करने के लिए विभिन्न कार्य शामिल होंगे जिसमें मौजूदा टर्मिनलों को अतिरिक्त प्लेटफॉर्म, स्टेबलिंग लाइन, पिट लाइन और पर्याप्त शंटिंग सुविधाओं से सुसज्जित किया जएगा। शहरी क्षेत्र में और उसके आसपास नए टर्मिनलों की पहचान और निर्माण होगा। मेगा कोचिंग कॉम्प्लेक्स सहित रखरखाव सुविधाएं दी जाएगी।

Exit mobile version