Site icon Wah! Bharat

हज यात्रियों को स्पेशल बैंड देगी माेदी सरकार : दानिश अंसारी

बलिया, 25 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण व हज मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने आज बताया कि केंद्र सरकार ने 2026 की हज तीर्थ यात्रा डिजिटल और एआई युक्त बनाया है। भारत से लगभग एक लाख 25 हजार हज यात्री सऊदी अरब जाएंगे।

उन्हाेंने बताया कि केंद्र सरकार सभी हज तीर्थ यात्रियों को इमरजेंसी बटन वाला डिजिटल और एआई युक्त एक स्मार्ट बैंड मुहैया कराएगी। इस इमरजेंसी बटन वाले स्पेशल हैंड बैंड से इनके लोकेशन को ट्रैक किया जा सकेगा। भारत सरकार हर सुविधा उपलब्ध कराएगी। उन्होंने बताया कि हज यात्रियों को सुविधा के लिए सऊदी सरकार से लेकर भारत सरकार, विदेश मंत्रालय व संबंधित विभाग के केंद्रीय मंत्री से लगातार बात हो रही है। उन्होंने बताया कि सऊदी अरब में जाकर व्यवस्थाएं देखी थी और वहां से लाैट कर हज तीर्थ यात्रा का ग्राउंड रिपोर्ट लेकर केंद्र सरकार को सौंप चुके हैं1

#हजयात्रियों #स्पेशलबैंड #माेदीसरकार #दानिशआजादअंसारी

Exit mobile version