Site icon Wah! Bharat

हजारीबाग के हबीब नगर में विस्फोट, तीन की मौत, एक व्यक्ति घायल

हजारीबाग, 14 जनवरी (हि.स.)। झारखंड के हजारीबाग जिले के हबीब नगर इलाके में बुधवार को हुए एक जोरदार विस्फोट में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान रशीदा परवीन (पति मुस्ताक), सद्दाम (पिता यूनुस) और नन्ही परवीन (पति सद्दाम) के रूप में की गई है। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

यह विस्फोट बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र के अंतर्गत एक खुले स्थान पर हुआ। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका अचानक हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद करने का प्रयास किया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की ओर से दी गई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, झाड़ी साफ करने के दौरान विस्फोट होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। विस्फोट किस प्रकार का था और इसके पीछे कारण क्या रहे, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है।

घटना की सूचना मिलते ही चार थानों के थाना प्रभारी और दो पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मौके पर पहुंचे। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जांच के लिए डॉग स्क्वॉड (स्वान दस्ता) और पुलिस की तकनीकी टीम को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही हैं।

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी अंजन ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने पुष्टि की कि विस्फोट में तीन लोगों की मौत हुई है और फॉरेंसिक व तकनीकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही विस्फोट के कारणों का खुलासा किया जा सकेगा। घटना के बाद किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले वर्ष 2016 में भी हबीब नगर इलाके में हुए एक बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version