स्काईलाइन बल्स ने सीएसएस रॉयल को 20 रन से हराया

0
11

किड्स प्रीमियर क्रिकेट लीग-2026 :

मुरादाबाद, 18 जनवरी (हि.स.)। किड्स प्रीमियर लीग-2026 के तत्वावधान में सीएसएस रॉयल और स्काईलाइन बल्स के बीच रविवार को क्रिकेट मैच संपन्न हुआ। सीएसएस रॉयल ने टास जीतकर पहले बाॅलिंग चुन्नी। स्काईलाइन बल्स ने सीएसएस रॉयल को 20 रन से हरा दिया।

स्काईलाइन बल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 26.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए जिसमें प्रतीक ने 78 बॉल में 50 रन, कृष्णा ने 15 बॉल में 14 रन की पारी खेली। सीएसएस रॉयल की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुभान ने पांच विकेट और कामरान ने दो विकेट चटकाए।

126 रनों का पीछा करने उतरी सीएसएस रॉयल की टीम 21.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर मात्र 106 रन ही बना सकी। सीएसएस रॉयल के मन्नान ने 48 बॉल में 65 रन, जबकि अर्पित ने 25 बॉल पर 11 रन की पारी खेली। स्काईलाइन बल्स के प्रतीक ने 20 रन देकर चार विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्काईलाइन बल्स के प्रतीक को मिला। प्रतीक ने 50 रन की पारी खेली थी और विपक्षी टीम के चार विकेट चटकाए थे।

इस अवसर पर एनपीएस के प्रधानाचार्य शक़ील, मिर्जा दानिश आलम, प्रियांशु जोशी, रोहित, शरीफ शेख, सलीम, शांतनु दीक्षित, रोहित सूरी, ऋषिका, प्रतीक्षा आदि मौजूद रहीं।

#मुरादाबाद #स्काईलाइन-बल्स #सीएसएस-रॉयल #UP-Kids-Premier-Cricket

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here