Site icon Wah! Bharat

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में इस साल ‘उत्तर प्रदेश’ बनेगा थीम स्टेट

मेले में स्थानीय उत्पाद और व्यंजन से अपनी पहचान प्रस्तुत करेगा उत्तर प्रदेश: जयवीर सिंह

लखनऊ, 02 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि भारतीय लोक परंपराओं और शिल्प कला के वैश्विक उत्सव सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का 39वां संस्करण 31 जनवरी से हरियाणा में शुरू हो रहा है। इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस साल उत्तर प्रदेश को थीम स्टेट के रूप में चुना गया है।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने एक बयान जारी कर बताया कि हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सूरजकुंड गांव में सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला 31 जनवरी से शुरू हाेगा और 14 फरवरी, 2026 तक चलेगा। इस साल इस मेले के लिए स्टेट थीम के रूप मेंउत्तर प्रदेश काे चुना गया है। मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग इस मेले में अपनी प्राचीन सभ्यता, लोक कलाओं, विशिष्ट हस्तशिल्प व हथकरघा एवं वस्त्र परंपराओं, लोक नृत्य-संगीत, स्थानीय व्यंजनों आदि के माध्यम से न केवल प्रदेश की पहचान प्रस्तुत करेगा, बल्कि कारीगरों की सृजनशीलता को भी दर्शकों के सामने प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करेगा। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने बताया कि शिल्प मेला में राज्य की हस्तशिल्प एवं हथकरघा परंपराओं को एक सशक्त मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) आधारित 40 हस्तशिल्प स्टॉलों को लगाया जाएगा। इसके अलावा, फिरोजाबाद की कांच की चूड़ियां, कन्नौज के इत्र, आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी, वाराणसी-लखनऊ-भदोही की जरी-जरदोजी और चिकनकारी सहित अन्य जिलों के उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के स्टॉलों के साथ-साथ मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक माहौल तैयार किया जाएगा। यहां हर जिला अपनी कला के साथ सांस्कृतिक दूत की भूमिका निभाएगा।

इस संबंध में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति अमृत अभिजात ने बताया कि सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला 2026 उत्तर प्रदेश के लिए अपनी समृद्ध लोक परंपराओं, हस्तशिल्प विरासत और सांस्कृतिक विविधता को वैश्विक मंच पर प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर है। ईको फ्रेंडली साज-सज्जा, डिजिटल तकनीक और क्षेत्रीय व्यंजनों के माध्यम से यह आयोजन वोकल फॉर लोकल और सतत पर्यटन की हमारी प्रतिबद्धता को सशक्त करेगा।

Exit mobile version