Site icon Wah! Bharat

सीबीआई ने रिश्वत लेते सेना के हवलदार समेत दो को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 31 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सेना के हवलदार मुकेश कुमार राय और अन्य व्यक्ति दिनेश कुमार राय को झारखंड के रांची से 50 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

सीबीआई ने शनिवार को बताया कि एजेंसी ने शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर शुक्रवार को मामला दर्ज किया था। इसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि सेना के एक हवलदार ने निर्माण कार्य की अनुमति देने के लिए 5 लाख रुपये की घूस मांगी है।

इससे पहले उस हवलादार ने शिकायकर्ता से 13 जनवरी को 50 हजार रुपये लिए थे। इसके बाद 1.50 लाख रुपये और मांगे। दोनों के बीच बातचीत के बाद 50 हजार रुपये तत्काल लेने पर सहमति बनी।

सीबीआई ने इसके बाद जाल बिछाकर सेना के हवलदार और उसके एक सहयोगी को आरोपियों को 50 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के आवासीय परिसरों पर तलाशी भी ली गई। एजेंसी ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है।

#सीबीआई #रांची #रिश्वतलेते #सेनाहवलदार

#CBIBRIBEARMYHAVALDARARREST

Exit mobile version