सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के उद्घाटन में पहुंचे सीएम योगी

खेल

0
44

— महापौर अशोक तिवारी ने की अगवानी, उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया स्वागत

वाराणसी,04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविवार से आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहुंचे। उद्घाटन समारोह के मंच पर वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी और उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

इस प्रतियोगिता में देशभर से 58 टीमें (पुरुष एवं महिला ) भाग ले रही है । चैम्पियनशिप में स्विट्जरलैंड से अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल महासंघ के आब्जर्वर भी मौजूद है। उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल संघ के सचिव सुनील कुमार तिवारी के अनुसार प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहली बार सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप हो रही है। इसमें 30 पुरुष और 28 महिला टीमें भाग ले रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here