
लखनऊ – सीएम योगी ने पूर्व पीएम अटल जी की 101वीं जयंती पर लोक भवन स्थित प्रतिमा पर अटल बिहारी को नमन कर श्रद्धांजलि दीं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर योगी ने कहा – अटल जी की पैतृक भूमि यूपी में होना सौभाग्य की बात है। अटल जी का विराट व्यक्तित्व प्रेरणास्रोत है। लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निर्माण किया गया है। अटल जी का जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा है। राष्ट्र के विकास में जीवन समर्पित किया।अटल जी की स्मृतियां जीवंत रखनी हैं। लखनऊ से अटल जी का रिश्ता खास है। प्रदेशवासियों को सुशासन दिवस की बधाई।अटल जी हम सभी के लिए प्रेरणा है।अटल जी ने लोकसभा में यूपी का प्रतिनिधित्व किया।