Site icon Wah! Bharat

शराब विक्रेता से रिश्वत लेते पुलिस निरीक्षक गिरफ्तार

भुवनेश्वर, 04 जनवरी (हि.स.)। ओडिशा विजिलेंस ने रविवार को भुवनेश्वर में एक लाइसेंसी शराब विक्रेता से कथित तौर पर ₹40,000 की रिश्वत लेते हुए एक पुलिस निरीक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

विजिलैंस विभाग के अनुसार कटक में सीआरआरआई थाने में इंस्पेक्टर-इन-चार्ज के पद पर तैनात विजय कुमार बारिक को गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस अधिकारियों के अनुसार आरोपित को राजमहल चक के पास शराब व्यवसाय को बिना किसी बाधा के चलाने देने की एवज में रिश्वत की मांग और इसे स्वीकार करते समय पकड़ा गया।

विजिलेंस ने बताया कि आरोपित के कब्जे से पूरी ₹40,000 की रिश्वत राशि बरामद कर जब्त कर ली गई है। सफल ट्रैप ऑपरेशन के बाद आरोपित के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति (डीए) के दृष्टिकोण से उससे जुड़े दो ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। इस दौरान यूनिट–I, भुवनेश्वर स्थित उनके सरकारी आवास की तलाशी में लगभग ₹5 लाख नकद बरामद होने की सूचना है। अन्य स्थानों पर तलाशी की कार्रवाई जारी है।

इस संबंध में सेल डिवीजन थाना कांड संख्या 1/2026 दर्ज करते हुए आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा 7 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। विजिलेंस सूत्रों के अनुसार बारिक से रिश्वत की मांग और स्वीकारोक्ति के साथ-साथ बरामद नकदी के स्रोत को लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की आगे की जांच जारी है और विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।

Exit mobile version