वोट जरूर दीजिए, वोट सरकार बनाता है,गिराता है

Date:

हमारे एक वोट से क्या होगा , चलिए शिमला चलते है “, यह कहना छोड़िए । आपके एक वोट से रेखा गुप्ता और योगी मुख्यमंत्री बन जाते हैं , मोदी प्रधानमंत्री बन जाते हैं । शास्त्री जी से लेकर अटल जी तक जितने प्रधानमंत्री बने , आपके एक वोट से ही बने । यह बात हम मनमोहन सिंह जी के लिए इसलिए नहीं कह रहे चूंकि वे तो राज्यसभा सदस्य रहते हुए दोनों बार पीएम बने या बनाए गए ।

केवल एक बार वे 1999 में दक्षिण दिल्ली लोकसभा चुनाव सीट से चुनाव लड़े थे , बीजेपी के वीके मल्होत्रा ने उन्होंने हरा दिया था । उसके बाद कभी लड़े ही नहीं लड़े । रही बात आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू की तो वे तो 1951- 52 में हुए प्रथम संसदीय चुनाव से पूर्व ही 1947 में प्रधानमंत्री बन गए थे । चूंकि तब कोई विपक्षी दल था ही नहीं अतः बाद में हुए चुनावों में भी उनका बनना तय था ।

तो बात एक वोट से चली थी । एक वोट की कीमत तुम क्या जानो बाबू साहब ? बड़ा कीमती होता है एक वोट ? याद है न अटलजी की सरकार एक वोट से गिर गई थी ? यह बात और है कि पटेल के 13 वोटों के मुकाबले एक वोट लेकर नेहरूजी पहले प्रधानमंत्री बन गए थे । पर एक बात समझ लीजिए , वोट असली पड़ना चाहिए , नकली नहीं । वह वोट फर्जी पड़े वह बर्दाश्त नहीं ।

अब देखिए न ! राजनैतिक आदर्शवाद का ज्ञान बिखेरने वाले प्रशांत किशोर उर्फ पीके खुद ही फर्जी वोटर निकले । बिहार के सासाराम में उनका वोट असली है । वे दिल्ली में रहते हैं , दिल्ली में उनका वोट नहीं है । उनका दूसरा वोट कालीघाट कोलकाता में है जो फर्जी है । यह वोट उन्होंने तब बनवाया जब वे बंगाल में ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार थे । मजेदार बात यह है कि बंगाल में उनका पता अभिषेक बनर्जी के निवास का निकला जो टीएमसी का कार्यालय भी है ।

ऐसे बनते हैं फर्जी वोट । देखा न आपने ! पीके के ही नहीं थे दो वोट । तेजस्वी यादव और पवन खेड़ा के भी दो दो निकले थे । दोनों ही पकड़े जाने पर चुनाव आयोग और केन्द्र सरकार पर वोट चोरी का आरोप मढ़ रहे थे , खुद वोट चोर निकले । एसआईआर के माध्यम से ऐसे ही वोट चोर लाखों की संख्या में पकड़े गए हैं ।

अब चूंकि पूरे देश की मतदाता सूची फ्रीज हो गई है तो बंगाल , यूपी , तमिलनाडु सहित 12 एसआईआर राज्यों में पकड़े जाएंगे । इनमें देसी भी होंगे और विदेशी भगोड़े भी । तो राज्यों का रोआराट सुनने को तैयार रहिए । राजनैतिक दलों की किलकारियां भी सुनाई देंगी । लेकिन एसआईआर के माध्यम से फर्जी वोट काटे जाएंगे , विदेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया जाएगा । जिन दलों ने फर्जी वोट थोक के भाव बनवाए हैं , उनके चेहरों पर पड़े नकाब उतर जाएंगे ।
,,,,,,,,,,कौशल सिखौला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

आर्य समाज नेता और सांसद प्रकाशवीर शास्त्री : धर्म, राष्ट्र और संस्कृति के तेजस्वी पुरोधा

प्रकाशवीर शास्त्री भारतीय राजनीति, धर्म और समाज-सुधार की उन...

भारतीय संगीत की मधुर आत्मा, पाश्र्वगायिका गीता दत्त

भारतीय फिल्म संगीत के स्वर्णयुग में जो आवाज सबसे...

कोई बड़ी बात नही, कल फिर सिंध भारत में आ जाएः राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमाएं...

तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर का छह दिसंबर को ‘बाबरी मस्जिद’ की नींव रखने का ऐलान

तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर ने छह दिसंबर...
en_USEnglish