Site icon Wah! Bharat

विश्व में शान से लहरा रही सनातन धर्म की पताका : ब्रजेश पाठक

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश ने विराट हिन्दू सम्मेलन को संबोधित किया

लखनऊ, 18 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) की ओर से रविवार काे आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि पूरे विश्व में शान के साथ सनातन धर्म की पताका लहरा रही है। यह मेरा सौभाग्य है कि देश भर से आए संतजनों के दर्शन करने का पुण्य लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने सभी से राष्ट्र निर्माण, सामाजिक सद्भाव और शक्ति के लिए ‘एकता ही शक्ति है’ के मूलमंत्र पर चलने का आह्वान किया।

आलमबाग स्थित सेन्ट्रल पार्क, समर विहार कॉलोनी में आयोजित हिन्दू सम्मेलन को संबोधित करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि कैंट विधानसभा में आयोजित हो रहे इस पावन समारोह के आयोजकों का ह्रदय से आभार है। उन्होंने विशेषकर सिख समुदाय का उल्लेख करते हुए कहा कि सिख समाज के शूरवीरों के बलिदानों के कारण ही आज सनातन की ध्वजा शान से लहरा रही है।

ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस तरह के आयोजन एक-दूसरे के प्रति सद्भाव को बढ़ाती हैं। उन्होंने कहा कि आज सोमवती अमावस्या भी है। उन्होंने उपस्थित सभी महानुभावों का आभार भी व्यक्त किया।

इस अवसर पर समारोह के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक संजय, बावन मंदिर अयोध्या के महंत वैदेही वल्लभ शरण महाराज संत असूदाराम आश्रम, लखनऊ से पधारे संत शिरोमणि श्री साईं हरीश लाल, आर्य समाज मंदिर से रूपचंद दीपक, डॉ० भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ० वी०वी० मलिक, अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान से पधारे भंते शीलरत्न, श्रीगुरु सिंह सभा, आलमबाग से पधारे निर्मल सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

र#आरएसएस #लखनऊ

Exit mobile version