wahbharat

यूपी के अटल विश्व विद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह, नया मेडिकल कॉलेज शुरू करने का एलान

लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी के गुरुवार को संपन्न पहले दीक्षांत समारोह में प्रदेश भर से नर्सिंग, पैरामेडिकल और एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि अटल यूनिवर्सिटी में आने वाले दिनों में नया मेडिकल कॉलेज शुरू होगा। यहां पर पढ़ाई संग मरीजों का इलाज मिलेगा।

विश्व विद्यालय प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल 70 से अधिक मेधावियों छात्र−छात्राओं को मेडल प्रदान किया। कार्यक्रम में कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह समेत अन्य कई अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद हैं। कुलपति डॉ. संजीव मिश्र ने विश्व विद्यालय के एक साल की रिपोर्ट पेश की।

चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश बीते आठ वर्षों में चिकित्सा के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ा है। आधुनिक तकनीक से अस्पतालों में मरीजों को इलाज मुहैया कराया जा रहा है। रोबोटिक जैसी आधुनिक सर्जरी भी शुरू हो गई है। उन्होंने मेडल पाने वाले छात्र-छात्राओं को बधाईं। आप सभी उत्तर प्रदेश को स्वस्थ बनाने में सहयोग करें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी का मकसद मेडिकल कॉलेज, पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों को संबद्धता प्रदान करना है ताकि तय समय पर प्रवेश, परीक्षा और परिणाम घोषित किए जा सकें। शैक्षित सत्र की गाड़ी पटरी पर लाई जा सके। इससे पहले मेडिकल कॉलेज अलग-अलग यूनिवर्सिटी से संबद्ध था।

Exit mobile version