Site icon Wah! Bharat

यूजीसी के संशोधित नियमों पर परमहंसाचार्य ने की इच्छा मृत्यु की मांग

अयोध्या, 27 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में यूजीसी के संशोधित नियमों का विरोध शुरू हो गया है। तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंसाचार्य ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है।

उन्होंने कहा है कि यूजीसी द्वारा किए गए संशोधित नियम सवर्ण छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ अन्याय हैं और इससे शिक्षा व्यवस्था में असमानता पैदा होगी।

जगतगुरु परमहंसाचार्य का कहना है कि यदि सरकार उनकी इच्छा मृत्यु की मांग पूरी नहीं करती है तो यूजीसी के संशोधित नियमों को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। इन नियमों से योग्य छात्रों के अधिकारों का हनन हो रहा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे देश में यूजीसी के नियमों का विरोध किया जा रहा है। इस कड़ी में अब अयोध्या के संत समाज भी सवर्ण छात्र-छात्राओं के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं।

#यूजीसीकेसंशोधितनियम #परमहंसाचार्यकीइच्छामृत्युकीमांग

Exit mobile version