​युवाओं के कौशल से ही बनेगा ‘समर्थ भारत’ : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

0
15

नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि ​भारत की असली ताकत उसके 140 करोड़ नागरिकों का परिश्रम है, जब समाज के सहयोग से देश के युवाओं के हाथों में कौशल होगा, तभी ‘समर्थ भारत’ का सपना सच होगा।

रेखा गुप्ता ने यह बात आज नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भाऊराव देवरस सेवा न्यास की ओर से ‘समर्थ भारत’ पर आयोजित विचार गोष्ठी में कही। उन्होंने और उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की। इस कार्यक्रम का विषय ‘कौशल विकास से समर्थ युवा, समर्थ युवा से समर्थ भारत’ था। इसका मुख्य उद्देश्य सामूहिक प्रयासों से युवाओं को कौशल बनाना और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “भारत की 140 करोड़ की विशाल आबादी महज एक आंकड़ा नहीं, बल्कि राष्ट्र की अनमोल मानवीय पूंजी है। अगर इस जनशक्ति को समाज का सही मार्गदर्शन और सहयोग प्राप्त हो, तो ‘आत्मनिर्भर भारत’ का संकल्प एक वैश्विक सिद्धि बन सकता है।”

उन्होंने कहा कि केवल किताबी ज्ञान पर्याप्त नहीं है, बल्कि असली समाधान ‘कौशल विकास ‘ में है जो आर्थिक रूप से सुदृढ़ करता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 के बाद आईटीआई नेटवर्क में 50 प्रतिशत के विस्तार को उल्लेखित करते हुए, रेखा गुप्ता ने कहा कि लगभग 1000 सरकारी आईटीआई का आधुनिकीकरण किया गया है।

उन्होंने घोषणा की कि दिल्ली सरकार अब किशोर सुधार गृहों में कौशल विकास को अनिवार्य करने जा रही है। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आश्रय गृहों में कौशल विकास की हर गतिविधि को जोड़ा जाए। हर बच्चे के लिए एक या दो कोर्स करना अनिवार्य होगा, ताकि जब वो बाहर निकले तो उसके हाथ में हुनर हो और वह दोबारा अपराध की दुनिया में न लौटे।

स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्य़वाह डॉ कृष्णगोपाल ने कहा कि राष्ट्र की असली पूंजी उसकी युवा शक्ति है। यदि युवा कौशल-संपन्न होंगे, तभी वे एक आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव बन सकेंगे।

युवाओं के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हमें 140 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति और उनके 280 करोड़ हाथों के पुरुषार्थ को पहचानना होगा जब हम हर नागरिक की इच्छाओं, उनके स्वास्थ्य, आय के साधनों और जीवन स्तर में सुधार लाएंगे, तभी राष्ट्र का वास्तविक उत्थान होगा।”

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सह-संस्थापक एवं अध्यक्ष मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि युवा वर्ग न केवल हमारी धरोहर है, बल्कि हमारी सबसे बड़ी सामर्थ्य और प्रेरणा भी है।

इसके अलावा, समर्थ भारत की एक संक्षिप्त फिल्म भी दिखाई गयी, जिसमें समर्थ भारत के तहत युवाओं को दिये जा रहे कौशल प्रशिक्षण के बारे में बताया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मोतीलाल ओसवाल और स्वागत भाषण नंदकिशोर अग्रवाल ने की।

इस मौके पर मुख्य अतिथि रेखा गुप्ता, मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्य़वाह डॉ कृष्णगोपाल, दिल्ली के संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सह-संस्थापक एवं अध्यक्ष मोतीलाल ओसवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, समर्थ भारत के संरक्षक रमेश अग्रवाल, भाऊराव देवरस सेवा न्यास के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोयल, दिल्ली विश्वविद्यालय सहित अन्य कॉलेज के प्रो. और गणमान्य जन उपस्थित रहे। # Delhi,#Rekha-Gupta

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here