Site icon Wah! Bharat

यात्रियों की सुविधा हेतु चलेगी बरेली-बदायूं-बरेली पैसेंजर ट्रेन

मुरादाबाद, 23 जनवरी (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु ट्रेन संख्या 54356-54355 बरेली-बदायूं-बरेली पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन पुरानी ट्रेन 54462-54461 के स्थान पर संचालित होगी।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 54356 बरेली से प्रतिदिन 30 जनवरी से और ट्रेन संख्या 54355 बदायूं से 31 जनवरी से प्रतिदिन चलेगी।

ट्रेन संख्या 54356 बरेली से रात 9:05 पर चलेगी जो अगले दिन सुबह 9:50 पर बांदीकुई जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 54355 बांदीकुई जंक्शन से अपराह्न 2:45 पर चलेगी जो अगले दिन सुबह 6:20 पर बरेली जंक्शन पहुंचेगी।

Exit mobile version