मोदी 2029 में भी बनेंगे प्रधानमंत्री, राहुल बाबा हार से न थकें : अमित शाह

Date:

विपक्ष हमेशा उन्हीं बातों का विरोध करता है, जो जनता को पसंद है : केंद्रीय गृह मंत्री

अहमदाबाद, 28 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “राहुल बाबा, हार से थकिए मत।” वर्ष 2029 में भी नरेन्द्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा उन्हीं बातों का विरोध करता है, जो जनता को पसंद आती हैं। “जनता को जो अच्छा लगता है, आप उसका ही विरोध करते हो, तो फिर आपको वोट कहां से मिलेंगे?”

केंद्रीय गृह मंत्री शाह रविवार को अहमदाबाद के पश्चिमी क्षेत्र में आधुनिक तकनीक से बिना खड्डा खोदे तैयार की गई 27 किलोमीटर लंबी ड्रेनेज लाइन के लोकार्पण अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नई ड्रेनेज लाइन को इंजीनियरिंग का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए विकास कार्यों की सराहना की है।

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि आज का दिन आनंद देने वाला है। वणझर क्षेत्र में 1973 के बाद जिन लोगों ने सब कुछ खो दिया था, वे यहां आकर बसे। करीब 50 वर्षों से कई परिवार रह रहे थे, लेकिन किसी कारणवश प्लॉट की मालिकी अटकी हुई थी। उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान कर फाइलों को अंतिम रूप दिया गया और आज से यह प्रक्रिया पूरी तरह कानूनी हो गई है, जिससे लोगों के जीवन में एक बड़ा बदलाव आया है।

15 लाख लोगों की गटर समस्या का हुआ स्थायी समाधान

केंद्रीय गृह मंत्री ने बताया कि अहमदाबाद के 9 वार्डों में रहने वाले करीब 15 लाख लोग और 4500 सोसायटियां वर्षों से गटर के पानी की निकासी की समस्या से जूझ रहे थे। क्षेत्र गांव से शहर में तब्दील हो चुका था, लेकिन बुनियादी ढांचा नहीं था। करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से बड़े व्यास की पाइपलाइन बिछाकर यह समस्या दूर की गई। गटर के पानी के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को भी समाप्त किया गया है।उन्होंने कहा कि 15 लाख की आबादी अपने आप में एक शहर के बराबर होती है और इस परियोजना से उस पूरे शहर की समस्या का समाधान हो गया है। कम समय में यह काम पूरा होगा, इसका उन्हें भी पहले विश्वास नहीं था, लेकिन यह कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया।

शाह ने राहुल गांधी पर बोला हमला

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में सवाल किया कि वे हर चुनाव क्यों हार जाते हैं। इस पर उन्होंने कहा,“राहुल गांधी अगर ये दो कार्यक्रम समझ लें, तो उन्हें खुद समझ आ जाएगा कि वे चुनाव क्यों हारते हैं?” उन्होंने कहा कि वर्षों पुरानी मांग बिना किसी आंदोलन के, संवेदनशीलता के साथ पूरी की गई। जनता मांग करे या न करे, जनता का काम करना भाजपा और नरेन्द्र मोदी की सरकार का दायित्व है।

उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कहा, “हम राम मंदिर बनाते हैं, आप विरोध करते हैं। सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं, विरोध करते हैं। एयर स्ट्राइक, अवैध घुसपैठियों को बाहर करना, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, तीन तलाक, अनुच्छेद 370 हटाना, समान नागरिक संहिता—हर चीज का आप विरोध करते हैं। जनता को जो पसंद है, उसका विरोध करोगे तो वोट कहां से मिलेंगे?” उन्होंने कहा कि बंगाल और तमिलनाडु में भी भाजपा की जीत तय है और एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, “जिसे अपनी ही पार्टी समझा नहीं पाई, उसे हम कैसे समझा सकते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि 15 लाख लोगों की गटर व्यवस्था नहीं होने के बावजूद कभी कोई बड़ा आंदोलन नहीं हुआ, फिर भी सरकार ने समस्या का समाधान किया।

—————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हनी ट्रैप: भय, बदनामी और अपराध का संगठित जाल

(भीलवाड़ा जिले में सामने आए मामले के संदर्भ में) -...

ज्ञान, चरित्र और संस्कार का संदेश देती है बसंत पंचमी

बाल मुकुन्द ओझा ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित...

ग्रीनलैंड विवाद के बीच यूरोपीय संसद ने रोका ईयू-यूएस ट्रेड डील पर वोट

स्ट्रासबर्ग (फ्रांस), 21 जनवरी (हि.स.)। ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी...
en_USEnglish