मुरादाबाद में बरसे मेघ, अधिकतम पारा 3 डिग्री और न्यूनतम 2 डिग्री घटा

0
52

बिजनौर में भी बारिश

मुरादाबाद, 27 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद में सोमवार को बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया और ठंड एक बार फिर बढ गई। 3 दिन से निकल रही धूप के कारण मुरादाबाद का अधिकतम पारा 20 डिग्री तक पहुंच गया था, आज बारिश के कारण मुरादाबाद का अधिकतम तापमान 3 डिग्री घटकर 16 डिग्री पर आ गया वहीं न्यूनतम पर भी 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि न्यूनतम पारा बीते तीन दिनों में 11 डिग्री तक आया था। बारिश के साथ 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा के कारण ठंड बढ़ गई । मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बुधवार को भी मुरादाबाद में बारिश होगी।

पीतलनगरी में नए वर्ष के लगातार तीन सप्ताह तक कड़ाके की ठंड पड़ी। कई दिन लगातार सूर्य देव के दर्शन भी नहीं हुए। 23 जनवरी को बारिश हुई थी और 24 जनवरी से मौसम खुल गया और धूप निकालनी शुरू हुई थी। इससे बीते 3 दिन में मुरादाबाद का मौसम बहुत अच्छा हो गया था और सर्दी का प्रकोप भी कम हो गया था। लेकिन आज सुबह धूप अच्छी निकालनी शुरू हुई थी लेकिन अचानक दोपहर 12 बजे काले बादल छा गए और तेज हवा चलनी शुरू हो गई । दोपहर 1 बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई जो दोपहर 3 बजे तक काफी तेज हो चुकी थी। बारिश के कारण ठंड, गलन और ठिठुरन बढ़ गई।

मौसम विशेषज्ञ प्रो. एके सिंह ने बताया कि बुधवार को भी मुरादाबाद में बूंदाबांदी होगी जबकि गुरुवार से मौसम खुल जाएगा और धूप निकलेगी। इसके बाद दो-तीन दिन बादल तो छाए रहेंगे लेकिन बारिश नहीं होगी।

#मुरादाबादमें बारिश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here