
लखनऊ, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को होटल क्लार्क अवध में आयोजित यूपी हेल्थ कान्क्लेव का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, सौरभ गर्ग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश का मतलब केवल 25 करोड़ की आबादी का राज्य नहीं है, यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं का उपभोग लगभग 35 करोड़ से अधिक लोग करते हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने भारत सरकार के साथ मिलकर पिछले 08 सालों में स्वास्थ्य को अच्छा करने का प्रयास किया है। 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में कुल 40 मेडिकल कालेज थे आज 81 मेडिकल कालेज पूरी तरह से क्रियाशील हैं। जिला स्तर के 100 से ऊपर अस्पताल हैं जो सरकार द्वारा संचालित हैं। सीएचसी व पीएचसी व हेल्थ वेलनेस सेंटर की एक लम्बी श्रंखला है। आज लोगों के लिए स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध कराना आसान हुआ है। उत्तर प्रदेश में 5.5 करोड़ आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड हम लोगों ने जारी किए हैं। मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्युदर को नियंत्रित करने में और संस्थागत प्रसव को नेशनल एवरेज के समकक्ष लाने में उत्तर प्रदेश ने सफलता प्राप्त की है। डेंगू मलेरिया कालाजार को पूरी तरह नियंत्रित किया गया है।
#मुख्यमंत्री -योगी #उत्तर-प्रदेश #हेल्थ-कान्क्लेव -शुभारम्भ