माघ मेला क्षेत्र में लगी आग, मुजफ्फरनगर डीएम के रिश्तेदार की मौत

0
11

प्रयागराज, 16 जनवरी (हि.स.)। माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर-5 स्थित एक शिविर में गुरुवार रात आग लगने से मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के रिश्तेदार मानस मिश्रा (35) की आग में झुलसकर माैत हाे गई हैं। झुलसने पर मानस काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पांडेय ने शुक्रवार काे बताया कि गुरुवार रात मेला क्षेत्र के सेक्टर-5 स्थित एक शिविर में आग लग गई। सूचना पर अग्निशमन के कर्मचारी दमकल गाड़ियों के साथ पहुंचे और अतिशीघ्र आग पा लिया गया है। आग की चपेट में आने से प्रयागराज जिले के सराय इनायत थाना क्षेत्र के लीलापुर गांव निवासी मानस मिश्रा झुलस गए। उसे तत्काल उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। ‌हादसे की जानकारी होते परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई करके शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनाें काे सौंप दिया ।

#PRAYAGRAJ-MAGH-MELA #PRAYAGRAJ-MAGH-MELA Fire-Accident-Death

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here