Site icon Wah! Bharat

मसूरी में 100 साल पुरानी बाबा बुल्ले शाह की मजार ध्वस्त

मसूरी, 24 जनवरी (हि.स.)। मसूरी के बाबा वाला हिसार क्षेत्र में शनिवार रात बाबा बुल्ले शाह की 100 वर्ष से अधिक पुरानी अवैध मजार को अज्ञात लोगों ने ध्वस्त कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही बाबा बुल्ले शाह समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे। समिति ने इसे केवल धार्मिक स्थल पर हमला नहीं, बल्कि मसूरी के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की साजिश करार दिया।

समिति के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि मुख्य मजार के साथ दो अन्य मजारों को भी क्षतिग्रस्त किया गया और दोषियों के खिलाफ मसूरी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई जा रही है।

पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

एसडीएम मसूरी राहुल आनंद ने बताया कि अभी तक मजार क्षतिग्रस्त करने के संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मजार के पास पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है और नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version